NCERT Solutions for Class 10 Hindi - A: Kshitij Chapter - 4 SuryaKant Tripathi - Nirala

NCERT Solutions for Class 10 Hindi - A: Kshitij Chapter - 4 SuryaKant Tripathi - Nirala Free PDF Download

Please Click on Free PDF Download link to Download the NCERT Solutions for Class 10 Hindi - A: Kshitij Chapter - 4 SuryaKant Tripathi - Nirala

    Fields marked with a are mandatory, so please fill them in carefully.
    To download the PDF file, kindly fill out and submit the form below.

    प्रश्न. कवि बादल से फुहार, रिमझीम या बरसने के स्यान पर ‘गरजने’ के लिए कहता है, क्यों ?

    अथवा

    कवि द्वारा बादल से फुहार ,रिमझीम या बरसने की न कहकर ‘गरजने’ के लिए को क्यों कहा गया है?

    उत्तर– निराला विद्रोही सवभाव के कवि हैं। शोषक वर्ग और सत्ता के प्रति उनके मन में प्रचंड प्रतिकार के भाव रहते हैं।वे क्रांति के माध्म से समाज में परिवर्तन लाना चाहते हैं। गरजता हुआ बादल ओज व जोश का प्रतीक है, इसलिए वे बादल से फुहार, रिमझीम या बरसने के स्थान पर ‘गरजने’ के लिए कहते हैं।

    प्रश्न. कविता का शीसर्क ‘उत्साह’ क्यों रखा गया है?

    उत्तर– उत्साह नामक कविता में कल्पना का लालित्य और क्रांतकारी चेतना विद्मान है। यदि बादल प्यासों की प्यास बुझा सकते हैं, तो वे नई कल्पना और नए अकुर के लिए विध्सक,
    विप्लिकारी तथा क्रांति चेतना संभव करने वाले भी हो सकते हैं।वे अपने अन्दर विद्त के समान वज्रपात छिपाकर रखते हैं।वे विस्व को जीवनदान भी दे सकते हैं तथा प्रलयकारी भी हो सकते हैं।बादल के इन्ही गुणो के कारण कविता का  शिर्सक ‘उत्साह’ रखा गया है।

    प्रश्न. कविता में बादल किन-किन अर्थो की ओर सकेत करता है ?

    उत्तर–  कविता में बादल लालित्यपूर्ण कल्पना तथा कान्न्तकारी चेतना की ओर सकेत करता है। एक तरफ तो बादल प्यासे-पीड़ित, शोषीत, उपेछित लोगो के प्रति सहानुभूति दर्शाते हुए उनकी आकाछाओ को पूरा करने वाला है तथा दूसरी ओर वह नयी कल्पना तथा नये अकुर के लिए विध्सक एवं प्रलयकारी रूप धारण करने वाला है।

    You can also check out

    Hindi-A Most Likely Question Bank
    CBSE Class 10 for 2025 Exam

    Original price was: ₹518.Current price is: ₹492. 5% Off PRE-BOARD OFFER!

    Most Likely CBSE Question Bank Class 10 Bundles (Set of 5)
    Maths, Science, English, Hindi-A & Social Science for Exam 2025

    Original price was: ₹3,013.Current price is: ₹2,561. 15% Off PRE-BOARD OFFER!

    Share page on